रिजर्व सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान शनिवार को आयरलैंड के खिलाफ टीम के आखिरी लीग के मैच के बाद भारत लौट आएंगे. यह समझा जाता है कि टीम मैनेजमेंट सुपर-8 स्टेज में चार स्टैंडबाय खिलाड़ी को ले जाने की जरूरत नहीं समझ रहा है. ऐसे में इसलिए केवल रिंकू सिंह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद वेस्टइंडीज स्टेज के दौरान टीम के साथ होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गिल को अनुशासनहीनता की वजह से भारत रवाना किया जा रहा है. साथ ही खबर है कि गिल टीम इंडिया को सपोर्ट करने की बजाय अपने साइड बिजनेस में बिजी थी. यह भी कहा जा रहा है कि गिल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
दरअसल, गिल ने इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान रोहित को अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद फैंस का कहना है कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है.