पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन जीत के साथ किया है. टीम ने शनिवार को आयरलैंड को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की. हालांकि एक समय आयरलैंड के गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों का नाक में दम कर दिया था.
तब 52 रन पर दो विकेट से पाकिस्तान का स्कोर अचानक से 62 रन पर 6 विकेट हो गया था. तब ऐसा लग रहा था कि मानो आज भी उलटफेर हो जाएगा. हालांकि कप्तान बाबर आजम और अब्बास अफरीदी ने ऐसा नहीं होने दिया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
बाबर ने 34 गेंदों पर 32 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिसमें दो चौके शामिल रहे. इसके अलावा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी 5 गेंदों पर 13 रनों की अहम पारी खेली. हालांकि टीम की इस जीत के बाद भी पूर्व पाक क्रिकेटर्स कप्तान बाबर टीम पर सवाल उठा रहे हैं.