SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में 7 रन से हराकर सुपर-8 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. क्विंटन डी कॉक (65) और डेविड मिलर (43) की शानदार पारियों की बदौलत अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई.
इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 53 रन बनाए. जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 33 रन की पारी खेली. हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई अन्य खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका, जो इंग्लैंड की हार का बड़ा कारण रहा. साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने सर्वाधिक 2-2 विकेट झटके. जबकि एनरिक नॉर्टजे ने आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव करते हुए यह मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया.
T20 WC 2024: 'इतना आगे नहीं देख रहा...', टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने के सवाल पर गौतम गंभीर ने दिया जवाब
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका टीम अब पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट्स के साथ ग्रुप 2 में सबसे ऊपर पहुंच गई है. इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. अफ्रीकी टीम को सुपर-8 मुकाबले में अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलना है, जो इन दोनों टीमों के बीच 24 जून को खेला जाएगा.