दक्षिण अफ्रीका को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ले जाने वाले कप्तान एडन मार्करम इस पिच पर दोबारा नहीं खेलना चाहते, लेकिन उन्हें खुशी है कि उनकी टीम ने चुनौतीपूर्ण पिच पर एकतरफा जीत दर्ज की.
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर मिलने वाली सीम का फायदा उठाकर उनके तेज गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 56 रन पर आउट करके नौ विकेट से जीत दर्ज की.
मार्करम ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अगर पिच की बात करें तो हमें खुशी है कि इस पर दोबारा नहीं खेलना है. टी20 क्रिकेट में आप मनोरंजन चाहते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट में पिचें चुनौतीपूर्ण थी. वैसे यह कहना मुश्किल है कि विकेट कठिन थी क्योंकि हमेशा यह बल्लेबाजों का खेल तो नहीं हो सकता. ऐसी विकेटों पर जीत के रास्ते निकालना अहम था.’’
दक्षिण अफ्रीका को अब बारबाडोस में फाइनल में इंग्लैंड या भारत से खेलना है.
मार्करम ने कहा, ‘‘हम अपने पूरे करियर में यही करते आए हैं. एक जगह से दूसरी जगह अलग-अलग हालात में खेलना. एक बार फिर पिच के अनुरूप ढलना होगा. एक बार फिर जीतने के रास्ते निकालेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह जीत हमारे लिये काफी मायने रखती है हमारे पास कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन इस तरह के प्रदर्शन के लिये पूरी टीम को एक यूनिट के रूप में खेलना होता है.’’
अफगानिस्तान को 56 रन पर समेटने वाले अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमने शानदार गेंदबाजी की. सही जगहों पर गेंद डाली. गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.’’
रोहित-कोहली नहीं, सेमीफाइनल में यह खिलाड़ी बनेगा इंग्लैंड का काल, फेरेगा अंग्रेजों के अरमानों पर पानी!
एडन मार्करम ने कहा, ‘‘इन हालात में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था. किस्मत ने हमारा साथ दिया कि हम साझेदारी निभा सके. कुछ मुकाबले करीबी रहे और दक्षिण अफ्रीका में भोर में उठकर मैच देखने वालों की सांसें थम गई होगी लेकिन शुक्र है कि आज ऐसा नहीं हुआ.’’