IND vs AFG: स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में 53 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया. दरअसल, सूर्यकुमार अब वेस्टइंडीज की धरती पर टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
सूर्या ने इस मामले में सुरेश रैना को पछाड़ा, जिन्होंने कैरेबियाई सरजमीं पर खेलते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 221 रन बनाए थे. जबकि सूर्यकुमार यादव अब 269 रनों के साथ टॉप पर काबिज हो गए हैं. सूर्या ने इस मुकाबले में अपना छठा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि दर्ज की.
IND vs AFG: कब सुधरोगे रोहित शर्मा! फिर वही पुरानी कमजोरी पर गिफ्ट किया विकेट; ऐसे कैसे चलेगा हिटमैन?
सूर्यकुमार इस टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से रंग में नजर आए हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में ऋषभ पंत (116) के बाद अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 'स्काई' दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. सूर्यकुमार 4 मैचों की 3 पारियों में 37.33 की औसत और 125.84 की स्ट्राइक रेट 112 रन बना चुके हैं.