IND vs AFG: सूर्यकुमार यादव सातवें से 15वें ओवर के बीच बल्लेबाजी करने की अपनी भूमिका का आनंद लेते हैं, जब फील्डर्स मैदान में फैले होते हैं और विपक्षी गेंदबाज रन गति पर अंकुश लगाकर वापसी करने की कोशिश करते हैं.
दुनिया के नंबर एक टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और मैदान में चारों तरफ शॉट लगाकर 28 गेंद में 53 रन बनाते हुए भारत को आठ विकेट पर 181 रन तक पहुंचाया
सूर्यकुमार ने इनिंग ब्रेक के दौरान ब्रॉडकॉस्टर्स से कहा, ‘‘मैंने यही अभ्यास किया है. मुझे सात से 15 ओवर के बीच बैटिंग करना पसंद है, क्योंकि यह सबसे मुश्किल फेज होता है, जब विपक्षी गेंदबाज चीजों को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. मुझे इस फेज में जिम्मेदारी लेना पसंद है, मैं इसका आनंद लेता हूं.’’
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने 43 रन जोड़कर टीम को कुछ हद तक संभाला, लेकिन राशिद खान के दोहरे झटकों ने भारत का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन कर दिया था. ऐसे में सूर्यकुमार ने फिफ्टी जड़ते हुए भारत का स्कोर 180 पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सूर्यकुमार ने आगे कहा, ‘‘जब विराट कोहली आउट हुए, तो मैं तैयार हो गया. मैंने बस अपने खेल और अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा किया. मैंने रोहित शर्मा के साथ बहुत क्रिकेट खेला है और अब उनकी कप्तानी में, वह मेरे खेल को समझते हैं. वह मेरा खेल जानते हैं. इसलिए वह आराम से बैठकर इसका आनंद लेते हैं.’’
हर मैच में उम्मीदों को तोड़ रहे Virat Kohli, T20 WC 2024 में खत्म नहीं हो पा रहा 'रन मशीन' का फ्लॉप शो