T20 World Cup: टी20 विश्व कप के सुपर आठ मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
तबरेज शम्सी ने मैच के बाद कहा, 'अधिकांश मैच कहीं ज्यादा करीब रहे हैं. लेकिन शानदार बात ये है कि, आप जानते हैं कि ये नई प्रोटियाज टीम हमेशा जीत की दहलीज पार कर लेती है. हमने जो भी मैच खेला है उसमें मूल रूप से भारी दबाव रहा और, आप जानते हैं, लड़के जीतने का रास्ता खोजने में कामयाब रहे हैं, चाहे स्थिति कितनी भी करीब क्यों ना हो. तो एक यूनिट के रूप में हमारे लिए वास्तव में सुखद है, और यह एक तरह से मज़ेदार है.'
IND VS AUS: 18 रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे इतिहास, तोड़ देंगे महारिकॉर्ड
शम्सी ने आगे एडेन मार्करम की गेंदबाजी पर बोलते हुए कहा, 'आप जानते हैं, जब भी वो कप्तान होता है तो वह कम गेंदबाजी करता है. वह एक अद्भुत गेंदबाज है. और मुझे लगता है कि वह पार्ट टाइमर की तुलना में बहुत बेहतर है. उन्होंने सभी चार ओवर फेंके, तो यह एक बात है जो हमारी टीम के बारे में अच्छी है. यदि आप टीम को देखें, तो ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे आप चुन सकें और कह सकें कि ये अकेला व्यक्ति इस टीम को जिताने के लिए जिम्मेदार है. किसी एक व्यक्ति पर कोई दबाव नहीं है टीम के भीतर मैच विनर्स की भरमार है और हर दिन कोई न कोई टीम को जीता देता है.'