Bangladesh vs Nepal: बांग्लादेश की टीम ने नेपाल को 21 रनों से हराकर टी ट्वेंटी वर्ल्डकप के सुपर 8 में प्रवेश कर लिया है. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल और विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब को मैदान पर लड़ते हुए देखा गया.
वीडियो में दोनों खिलाड़ियों को बीच मैदान में एक दूसरे से बहसबाजी करते हुए स्पॉट किया गया. दोनो खिलाड़ियों के बीच हालात बिगड़ता देखकर ऑनफील्ड अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा.
वहीं अगर मैच की बात करें तो बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए थे. रनचेज के दौरान नेपाल की टीम पूरी तरह से असहज दिखी और महज 85 रन पर ऑलआउट हो गई थी. 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाली टीम ने महज 26 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे.
T20 World Cup: 'पाकिस्तान जाकर देखेंगे कि क्या कमी रह गई', टीम की खस्ता हालत पर बोले Babar Azam
Tanzim Hasan Sakib गेंद से स्टार रहे जिनके 4 विकेट के दमपर बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराया था.