IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्डकप के 19वें मैच में 6 रनों से शिकस्त देते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड ही तोड़ते हुए T20 WC में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक जीत दर्ज की है.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप में 7 बार जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है. इस लिस्ट में 6 जीत के साथ दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्डकप में 6 बार श्रीलंका टीम को हराया है.
IND vs PAK: फूट-फूटकर रो पड़े नसीम शाह, शाहीन अफरीदी ने पोंछे बहते आंसू
वहीं इसके बाद 6 ही जीत के साथ श्रीलंका का नंबर आता है. बता दें की भारत के खिलाफ मिली हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए वर्ल्डकप में आगे की राह काफी ज्यादा मुश्किल हो गई है.