टी-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के चमत्कारिक प्रदर्शन के दम पर भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह रन से मात दी. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह सात विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
IND vs PAK: रोहित शर्मा पर फिर भारी पड़े पाकिस्तानी पेसर, खराब आंकड़ों को जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
भारतीय टीम की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने गेम पलट दिया. बुमराह ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं हार्दिक ने भी फखर जमां और शादाब खान के महत्वपूर्ण विकेट लिए. इससे पहले स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने 119 रनों पर ही सिमट गई.
भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 42 रनों की जोरदार पारी खेली थी. उनके अलावा चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल ने भी 20 रनों की उपयोगी पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से नशीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिले.