टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक बल्ले से रंग में नजर नहीं आए हैं. कोहली मौजूदा टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए 4 मैचों में 7.25 की औसत से सिर्फ 29 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में कोहली को नंबर-3 से ओपनिंग कराने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
इस बीच टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कोहली की खराब बैटिंग को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं कोहली के रन न बनाने से खुश नहीं हूं. मुझे अच्छा लगेगा अगर वह अधिक रन बनाए. यह अच्छा है जब आपको कभी-कभी चुनौती दी जाती है. आप जानते हैं, जिन लोगों को कभी-कभी भारत में बहुत अधिक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाता, उन्होंने रन बनाए हैं. हमारे मिडिल ऑर्डर ने अच्छा योगदान दिया है. यह देखना अच्छा रहा."
ब्रायन लारा हुए भारतीय गेंदबाज के मुरीद, बताया वर्ल्ड का बेस्ट बॉलर; वेस्टइंडीज से खेलने का दिया ऑफर
राठौर ने कोहली के बैटिंग ऑर्डर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, "क्या आप कोहली के ओपनिंग करने से खुश नहीं हैं? मुझे लगा था कि हर कोई चाहता था कि कोहली पारी की शुरुआत करें. हम इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं. हम अपने बल्लेबाजी क्रम से खुश हैं और अगर टीम ऑर्डर में बदलाव होगा भी तो वह विपक्षी टीम और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा."