T20 World Cup: टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि विराट कोहली का मौजूदा टी20 विश्व कप में अभी तक रन नहीं बनाना चिंता की बात नहीं है क्योंकि वह नेट में शानदार फॉर्म में हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कोहली ने अब तक आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ क्रमशः 1, 4 और 0 रन बनाये हैं.
कनाडा के खिलाफ मैच बारिश से रद्द होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में राठौड़ ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मुझसे विराट कोहली के बारे में सवाल पूछे जाते हैं कि वह अच्छा कर रहे हैं या नहीं. चिंता की कोई बात नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'वो आईपीएल से खेलकर आया है और शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. यहां दो तीन बार इस तरह आउट होने से कुछ नहीं बदलता. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है.'
राठौड़ को भरोसा है कि भारत का नंबर एक बल्लेबाज तब अच्छा प्रदर्शन करेगा जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी.
T20 World Cup: हैरी ब्रुक चमके, 10 ओवर के मैच में इंग्लैंड ने नामीबिया को हराया
उन्होंने कहा, 'वह बेहतर बल्लेबाजी के लिए भूखा है और इसके लिए तैयार है. मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के तौर पर यह अच्छी चीज है. हम कुछ अच्छे मैच के लिए तैयार हैं. हमने उसकी कुछ अच्छी पारियां देखी हैं.'