Afghanistan vs India: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के सुपर 8 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 47 रनों से मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई. टीम इंडिया को मिली इस जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा जिन्होंने 4 ओवर के अपने स्पैल में महज 7 रन देकर 3 विकेट झटके.
इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना जाना हैरानी भरा फैसला मालूम प्रतीत होता है. पहले स्पैल में बुमराह के 2 विकेट ने अफगानिस्तान के रन-चेज़ के दौरान उनकी टीम को पटरी से उतार दिया था. भले ही इस मैच में 3 अन्य गेंदबाज भी थे जिन्होंने 3 विकेट लिए थे लेकिन बुमराह का स्पैल असाधारण था.
बुमराह ने अपने शानदार स्पैल के दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतउल्लाह जजई और Najibullah Zadran का विकेट झटका. बता दें कि सूर्यकुमार यादव को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. सूर्या ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली थी.