टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का घमासान शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट के शुरू होते ही आईसीसी ने इस मेगा इवेंट में खेल रही टीमों और खिलाड़ियों को बड़ी राहत दी है. आईसीसी ने घोषणा कर दी है कि कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों को भी टी-20 वर्ल्ड कप मैचों में खेलने की परमिशन दी जाएगी. इसके साथ ही खिलाड़ियों को जरूरी कोरोना टेस्ट के लिए फोर्स भी नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा यदि कोई खिलाड़ी खतरनाक वायरस से संक्रमित होता है, तो उसे जरूरी आइसोलेशन पीरियड से भी नहीं गुजरना होगा. टूर्नामेंट के दौरान जब भी कोई खिलाड़ी वायरस से संक्रमित होगा तो टीम के डॉक्टरों को यह आकलन और तय करना होगा कि उस प्लेयर का मैच खेलना सही रहेगा या नहीं.
किसी खिलाड़ी की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उससे संबंधित टीम को अपने स्कवॉड में बदलाव करने की छूट रहेगी. जिसके बाद वह खिलाड़ी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्कवॉड से जुड़ सकेगा.