IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शनिवार को टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में फैंस के बीच बारिश के चलते मैच के रद्द होने जैसी बातों को लेकर डर बना हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल में भी बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ था. हालांकि, बाद में बारिश के रुकने के बाद मैच पूरा हो सका था.
एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार को खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले में बारिश आने की संभावना 30 से 45 प्रतिशत तक की है. जिसे देखते हुए एक बार फिर बारिश फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका दे सकता है. हालांकि, शनिवार को इस मुकाबले को पूरा करने के लिए 190 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा. अगर तब भी मैच नहीं होता, तो इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.
IND vs SA, T20 WC 2024: फाइनल मुकाबले में भारत करेगा अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऐसे में फिर ये मुकाबला 30 जून यानी रविवार को खेला जाएगा. हालांकि, रिजर्व डे के दिन भी बारिश आने की संभावना जताई गई है. अगर ये फाइनल मैच दूसरे दिन भी नहीं हो पाता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा.