भारत ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. भारत की जीत के साथ ही पूरी टीम खुशी से झूम उठी. भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भावुक नजर आए.
उनके अलावा हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के भी आंसू छलक पड़े. आखिरी ओवर करने वाले हार्दिक मैच खत्म होने के बाद खुद को रोक नहीं सके और उनकी आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, टीवी के आगे नजरें गड़ाए बैठे करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गई.
फाइनल मैच में जीत के नायक रहे विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया. भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.