IND vs PAK T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान जब भी आमने-सामने होते हैं तो पूरी दुनिया की नजरें इस महामुकाबले पर टिक जाती है. दोनों देशों के बीच होने वाला मैच किसी भी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और रोचक मुकाबला होता है. इस बार 9 जून को भारत और पाक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने होंगे.
ऐसे में एक बार फिर इसे लेकर फैंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है. 2007 से लेकर 2022 तक इन दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 बार भिड़ंत हुई है, जिसमे भारतीय टीम 6 बार विजयी रही है. हालांकि, कुछ मैच ऐसे भी रहे है, जिन्होंने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी. आइए जानते है इन दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हुए 5 सबसे ज्यादा रोचक मुकाबलों के बारे में.
2007 टी20 वर्ल्ड कप मैच
टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना टूर्नामेंट में पहली बार हुआ, तो इस मुकाबले में नतीजे ने फैंस का मजा और इंट्रस्ट दोगुना कर दिया था. जिसकी वजह यह थी कि इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम भी इतने ही रन बना सकी और यह मैच टाई हो गया. ऐसे में इस मैच का रिजल्ट बॉल आउट से तय किया गया, जिसमे टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की थी.
2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच
2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टीम इंडिया ने गौतम गंभीर के 75 रनों की पारी की बदौलत 157 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में पाक टीम 19 ओवर की समाप्ति तक 9 विकेट खोकर 145 रन बना चुकी थी. मिस्बाह उल हक के सामने कप्तान एमएस धोनी ने जोगिंदर शर्मा को बॉल देने का फैसला किया.
इस ओवर की पहली गेंद वाइड रही, इसके बाद शर्मा ने पहली गेंद डॉट फेंकी. दूसरी गेंद पर मिस्बाह ने छक्का लगाते हुए पाक को मैच में काफी करीब ला दिया. हालांकि, तीसरी गेंद पर जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह उल हक को शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े श्रीसंत के हाथों कैच आउट कराते हुए भारत को यह मैच और ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई.
T20 World Cup: पाक टीम के लिए बुरी खबर, वर्ल्डकप के पहले मैच से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर
भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 10 (2016)
2016 में दोनों टीम सुपर-10 राउंड में भिड़ी थी. इस मैच को बारिश की वजह से 18 ओवर का ही कर दिया गया था. ऐसे में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 118 रन बनाए थे. इस टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने 23 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विराट कोहली ने 37 बॉल पर 55 रन की नॉटआउट पारी खेलकर भारत को यह मैच 6 विकेट से जिताया था.
2021 टी20 वर्ल्ड कप
पाकिस्तान ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में भारत ने कोहली के अर्धशतक की बदौलत 151 रन बनाए थे. इस टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की तरफ से सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अटूट साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को10 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी. इस मुकाबले में रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए थे. जबकि बाबर आजम नाबाद 68 रन बनाकर लौटे थे.
2022 टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर बदला लिया था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल किया था. विराट कोहली भारत की इस जीत के हीरो रहे थे, जिन्होंने 53 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 82 रन की नाबाद पारी खेली थी.