South Africa vs Nepal: टी20 वर्ल्डकप 2024 के 31वें मैच में साउथ अफ्रीका ने नेपाल को 1 रन से शिकस्त दी है. अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में नेपाल की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी लेकिन अफ्रीकी टीम ने लास्ट में इस थ्रिलर मुकाबले को जीत लिया.
टॉस हारकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 115 रन बनाए थे. अफ्रीका के लिए रीजा हैंड्रिक्स ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए. नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके.
रनचेज के दौरान नेपाल की टीम एक समय उलटफेर करने की स्थिति में दिख रही थी लेकिन आखिर में वो सात विकेट पर 114 रन ही बना सकी और मुकाबले को हार गई. नेपाल के लिए उनके विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 42 रनों की पारी खेली वहीं अनिल शाह के बल्ले से 27 रन निकले.
T20 World Cup: 'ये सम्मान का संकेत है', जोश हेज़लवुड के कमेंट पर आया मार्क वुड का रिएक्शन
साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी गेंद से सबसे असरदार रहे जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है वहीं नेपाल की टीम वर्ल्डकप जीतने की रेस से बाहर हो चुकी है.