टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरकार भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से रन देखने को मिले. विराट ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ 37 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे. उन्हें बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब ने क्लीन बोल्ड किया.
यहां तंजीम ने उन्हें स्टम्प के सामने गेंद डाली, जिसे विराट ने आगे बढ़कर खेलना चाहा. यहां विराट गेंद की स्पीड और लाइन को पूरी तरह मिस कर गए और बोल्ड हो गए. इसके बाद वो विराट के चेहरे के सामने आकर जोश के साथ विकेट का जश्न मनाते हुए भी दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की तकदीर पलटने टीम में आया धाकड़ ऑलराउंडर, ब्रेंडन किंग को करेगा रिप्लेस
शायद तंजीम जानते नहीं है कि विराट से पंगा लेना कितना भारी पड़ सकता है. अतीत में कई बार देखा गया है कि विराट से पंगा लेने की कीमत कई गेंदबाजों ने करियर खत्म करके चुकाई है.