टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बल्लेबाजी रंग में नजर आ रही है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को छोड़कर टीम के सभी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल के फॉर्म को देखकर सभी के मन में यही सवाल है कि क्या उन्हें रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका मिलेगा. इस बहस के बीच बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने अपनी टीम की रणनीति बताई है.
उन्होंने कहा है कि केएल राहुल को बाहर करने और उनकी जगह ऋषभ पंत को शामिल करने के लिए एकमात्र यही वजह काफी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इसके बारे में बिल्कुल सोच नहीं रहे हैं. उनके मुताबिक यह अच्छा उदाहरण नहीं होगा.
उन्होंने कहा, 'राहुल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और प्रैक्टिस मैचों में भी उसने अच्छी बल्लेबाजी की है. इसलिए हम कुछ भी बदलाव नहीं कर रहे हैं.' पंत को लेकर बैटिंग कोच ने कहा कि वह एक शानदार खिलाड़ी है, लेकिन हम प्लेइंग इलेवन में 11 खिलाड़ियों को ही खिला सकते हैं.
राहुल की बात करें तो उनका बल्ला इस मेगा इवेंट में बिल्कुल नहीं चला है. राहुल पाकिस्तान के खिलाफ चार गेंद का सामना करके एक रन बनाकर आउट हो गए थे और नीदरलैंड के खिलाफ भी 12 गेंद में नौ रन ही बना पाए थे और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे.