आयरलैंड के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान को भी पटखनी देने में सफल रही. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन करते हुए 119 रन का बचाव कर लिया. जीत के बाद हर तरफ भारतीय टीम की तारीफ हो रही है.
हालांकि, इस खुशी की लहर के बीच रोहित की पलटन की सबसे बड़ी कमजोरी भी छुप गई. वो कमजोरी, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने का सपना तक चकनाचूर हो सकता है.
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजों ने तो खूब महफिल लूटी, लेकिन बल्लेबाजों ने नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रोहित-कोहली से लेकर सूर्या और हार्दिक पांड्या तक हर कोई बुरी तरह से फ्लॉप रहा. बढ़िया गेंदबाजी अटैक के सामने भारतीय बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या,शिवम दुबे दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके, तो रविंद्र जडेजा का खाता तक नहीं खुला.रोहित भी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. आलम यह रहा कि भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 30 रन जोड़कर गंवाए.
बल्लेबाजों के फ्लॉप शो ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन अब जरूर बढ़ा दी होगी, क्योंकि न्यूयॉर्क की तरह ही वेस्टइंडीज में भी पिच कुछ इस तरह से धीमी रहती है. ऐसे में अगर बल्लेबाजों ने इसी तरह से घुटने टेके, तो 17 साल का सूखा खत्म करने का सपना महज सपना ही बनकर रह जाएगा.