टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज भारतीय तेज गेंदबाजों ने टॉप क्लास अंदाज में किया है. आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की तिकड़ी ने गेंद से जमकर कहर बरपाया.
अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस किया, तो हार्दिक पांड्या और बुमराह ने भी विपक्षी बैटिंग ऑर्डर को उखाड़ फेंका. हार्दिक पांड्या की झोली में तीन विकेट आए, जबकि अर्शदीप और बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए.
T20 WC 2024: 2 हजार रुपये में बिक गए पाकिस्तानी प्लेयर्स! पैसे की भूख के आगे तार-तार की देश की इज्जत
भारतीय तेज गेंदबाजों ने मिलकर आठ आयरिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब भारतीय फास्ट बॉलर्स ने 8 से इससे ज्यादा विकेट निकाले हैं.