टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड का रोमांच शुरू हो चुका है. टीम इंडिया को अपने पहले मैच में 20 जून को अफगानिस्तान से भिड़ना है. सुपर 8 का पहला मुकाबला खेलने रोहित की पलटन को उस ग्राउंड पर उतरना है, जहां टीम को आजतक टी-20 इंटरनेशनल में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.
अफगानिस्तान के लिए काल बनेंगे भारत के 'जय-वीरू', आंकड़े देख थर-थर कांप रहे विपक्षी कप्तान राशिद खान!
बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल पर भारतीय टीम ने सिर्फ दो मैच खेले हैं और दोनों में ही टीम को हार झेलनी पड़ी है. साल 2010 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में इस ग्राउंड पर दो मैच खेले थे. पहले में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को मात दी थी.ऐसे में रोहित की सेना इस शर्मनाक रिकॉर्ड का खात्मा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करते हुए सुपर 8 राउंड का टिकट कटाया. टीम के तेज गेंदबाजों ने अब तक टूर्नामेंट में जमकर कहर बरपाया है. खासतौर पर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं.