भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. इंग्लिश टीम से पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने रोहित की पलटन गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में उतरेगी.
गयाना में टीम इंडिया का टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड कमाल का रहा है. इस मैदान पर खेले 3 मैचों में से भारतीय टीम ने 2 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि एक में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. यानी भारत को कैरेबियाई देश का यह ग्राउंड रास आता है और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इसी दमदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारतीय टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में जोरदार रहा है. रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रही है और ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को पटखनी देते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है.