IND vs SA, T20 World cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम की पहली हार भी रही. पर्थ के मैदान पर पहले बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से शर्मसार किया, तो गेंदबाज भी लाख कोशिशों के बावजूद नाक बचाने में नाकाम रहे. इस हार के साथ ही 13 साल से टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अजेय रहने का रिकॉर्ड भी चकनाचूर हो गया.
साउथ अफ्रीका ने भारत को साल 2009 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में पटखनी दी है. सिर्फ यही नहीं किसी भी आईसीसी इवेंट में रोहित की सेना ने साल 2011 के बाद साउथ अफ्रीका के हाथों पहली बार पटखनी खाई है. बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के चलते टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए महज 134 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको प्रोटियाज ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया.