टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी चिल मूड में नजर आए. दरअसल, बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली-अर्शदीप समेत बाकी प्लेयर्स बारबाडोस की बीच पर वॉलीबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
विराट कोहली, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या वीडियो में शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वॉलीबॉल खेलते हुए कोहली-रिंकू के सिक्स पैक एब्स साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया को सुपर 8 राउंड के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से 20 जून को भिड़ना है.
भारतीय टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक कमाल का रहा है. ग्रुप स्टेज में रोहित की पलटन ने तीन मैचों में जीत दर्ज करते हुए सुपर 8 का टिकट हासिल किया है.टीम के तेज गेंदबाजों ने खासा प्रभावित किया है.जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं.