टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का महासंग्राम 2 जून से शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत भारत की 15 सदस्यीय टीम में मैच विनर्स की भरमार है. हालांकि, फिर भी भारतीय टीम में तीन बड़ी कमजोरियां नजर आ रही हैं, जिसने कप्तान रोहित की नींद उड़ा रखी है. किन तीन बातों से परेशान हैं हिटमैन, आइए आपको बताते हैं.
आउट ऑफ फॉर्म कई खिलाड़ी
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम हार्दिक पांड्या का है. हार्दिक के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. खुद कप्तान रोहित भी पिछले कुछ समय में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. पंत भी लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे.
डेथ ओवर बॉलिंग ने बढ़ा रखी है टेंशन
भारतीय टीम के सामने दूसरी बड़ी समस्या डेथ ओवर में गेंदबाजी होगी. बुमराह तो जोरदार फॉर्म में हैं, लेकिन उनका साथ निभाने के लिए चुने गए सिराज और अर्शदीप की आईपीएल 2024 में जमकर धुनाई हुई है. सिराज का इकॉनमी 9.19 का रहा, तो अर्शदीप ने पूरे सीजन में 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लुटाए. हार्दिक भी गेंदबाजी फॉर्म पहले से ही खराब है.
बड़े मैचों में बिखर जाती है रोहित की सेना
टीम इंडिया की आईसीसी टूर्नामेंट्स के बड़े मैचों में घुटने टेक देने की कमजोरी बड़ी पुरानी है. पिछले टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भी यही देखने को मिला था, जहां इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंद डाला था. अब अगर 17 साल का सूखा खत्म करना है, तो इन कमजोरियों को विश्व कप का आगाज होने से पहले दूर करना होगा, वरना कैरेबियाई धरती पर विश्व कप की ट्रॉफी को उठाने का सपना एकबार फिर सपना बनकर रह जाएगा.