टीम इंडिया ने पहली और आखिरी बार टी-20 विश्व कप को साल 2007 में उठाया था. इसके बाद भारतीय टीम खिताब के करीब तो कई बार पहुंची, लेकिन आखिरी में बाजी हाथ से फिसल गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में एकबार फिर टीम इंडिया इस सूखे को खत्म करने के इरादे से कैरेबियाई सरजमीं पर पहुंची है.
बल्लेबाजी टीम की ताकत
टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत टीम का बैटिंग ऑर्डर नजर आता है. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के रूप में टीम के पास दो धाकड़ ओपनर मौजूद हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बैटर किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं.
लय में दिखे हार्दिक-पंत
हार्दिक और शिवम दुबे ने प्रैक्टिस मैच में अपनी काबिलियत का नमूना पेश भी कर दिया है. वहीं, पंत ने भी बल्ले से खूब कोहराम मचाया था. गेंदबाजी में बूम-बूम बुमराह टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं, तो प्रैक्टिस गेम में अर्शदीप और सिराज भी लय में दिखाई दिए हैं. स्पिन विभाग में कुलदीप और रविंद्र जडेजा की घूमती गेंदों से पार पाना कतई आसान नहीं होगा.
तेज गेंदबाजों की फॉर्म चिंता का विषय
टीम के कमजोर पक्ष की बात करें, तो अर्शदीप और सिराज हाल फिलहाल में लय में दिखाई नहीं दिए हैं। दूसरी ओर, यशस्वी भी आईपीएल 2024 में उस कदर के टच में नहीं दिखे थे. चार स्पिनर्स के साथ वेस्टइंडीज पहुंची रोहित की पलटन किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.
11 साल से आईसीसी ट्रॉफी को हाथ में लेकर झूमने को तरस रही टीम इंडिया के लिए यह बेस्ट चांस होगा, क्योंकि कैरेबियाई सरजमीं भारतीय टीम को पिछले समय में खूब रास आई है.
टीम इंडिया का फुल शेड्यूल
भारत बनाम आयरलैंड- 5 जून
भारत बनाम पाकिस्तान - 9 जून
भारत बनाम अमेरिका - 12 जून
भारत बनाम कनाडा - 15 जून
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फुल स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.