T20 world cup semi final 2022 schedule, Teams and Fixtures : बेहद रोमांचक सुपर 12 राउंड के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं. ग्रुप 1 में कड़े संघर्ष और किस्मत के बूते न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने अपनी जगह बनाई है. वहीं, ग्रुप 2 से टीम इंडिया और पाकिस्तान की अंतिम चार में एंट्री हुई है.
T20 World Cup: श्रीलंकाई क्रिकेटर Danushka Gunathilaka पर लगा रेप का आरोप, सिडनी में हुए गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में यानी 9 नवंबर को न्यूजीलैंड की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर होगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.