टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के अपने तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हो रहे मेगा इवेंट में अबतक खेले दोनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है और टीम ग्रुप 1 में टॉप पर काबिज है.
वर्ल्ड कप के आगाज से पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपनी धरती पर टी-20 सीरीज में धूल चटाई थी. ऐसे में टीम इसी प्रदर्शन को विश्व कप में भी दोहराना चाहेगी. बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाकर फॉर्म में लौट चुके हैं.
वहीं, कोहली और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. केएल राहुल के लगातार दो मैच में फ्लॉप होने के बावजूद बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने उनको बैक किया है. हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से ही भारतीय टीम के लिए कारगर रहे हैं.
गेंदबाजी में नई गेंद से भुवनेश्वर और अर्शदीप की जोड़ी ने टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाई हैं. वहीं, मोहम्मद शमी ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है. स्पिन विभाग में अश्विन-अक्षर की जोड़ी कंगारू धरती पर भी अबतक असरदार रही है. दूसरी ओर, बांग्लादेश को 104 रनों से रौंदने के बाद साउथ अफ्रीका के हौसले बुलंद हैं. पिछले मैच में शतक जमाने वाले रिले रोसौव और डिकॉक से भारतीय टीम को बड़ा खतरा होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ 5 बार मैदान पर उतरी हैं. जिसमें से चार दफा बाजी टीम इंडिया ने मारी है, जबकि महज एक ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मैदान मारा है. प्रोटियाज को आखिरी जीत साल 2009 में मिली थी.
Team India: Rohit Sharma (c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik (wk), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh.
South Africa संभावित XI: Temba Bavuma, Quinton de Kock, Rilee Rossouw, Tristan Stubbs, Aiden Markram, David Miller, Wayne Parnell, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Anrich Nortje, Tabraiz Shamsi