बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड में आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से भिड़ना है. रोहित एंड कंपनी अगर जिम्बाब्वे को हारने में सफल रहती है, तो टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. हालांकि, पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में हराकर उलटफेर कर चुकी जिम्बाब्वे से भारत को सतर्क रहना होगा.
टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर बेहतरीन फॉर्म में है. अहम मुकाबलों से पहले केएल राहुल का फॉर्म में लौट आना टीम के लिए बड़ी राहत है. तीन अर्धशतक जमाकर कोहली अपने एकदम इस समय विराट अवतार में हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी जमकर रन निकल रहे हैं. दिनेश कार्तिक हालांकि अबतक कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो भुवी और अर्शदीप की जोड़ी ने टीम को शुरुआती ओवरों में सफलता दिलाई है. वहीं, शमी तीसरे तेज गेंदबाज के किरदार में बखूबी जमे हैं. स्पिन विभाग में अश्विन और अक्षर की जोड़ी से कप्तान रोहित थोड़े और बेहतर प्रदर्शन की आस करेंगे. दूसरी ओर, सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी जिम्बाब्वे टीम इंडिया का खेल बिगाड़ने के लिए पूरा जोर लगाएगी.
भारत और जिम्बाब्वे की टीम टी-20 इंटरनेशनल में अबतक एक दूसरे से 7 दफा भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 5 बार बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी है जबकि 2 दफा मैदान जिम्बाब्वे ने मारा है.
Team India: KL Rahul, Rohit Sharma (C), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya,Dinesh Karthik, Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, Mohammad Shami
Zimbabwe: Madhevere, Craig Ervine (C), Chakabva, Sean Williams, Sikandar Raza, Milton Shumba, Ryan Burl, L Jongwe, Ngarava, Chatara, Muzarabani.