साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करके भारतीय टीम ने 17 साल से टी20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म किया. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारत दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने में सफल रहा. कपिल देव और एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं.
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया. रोहित ने अपने लगभग 17 साल के T20I करियर में सर्वाधिक रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने जैसे रिकॉर्ड दर्ज करते हुए शानदार विदाई ली. 'हिटमैन' के रिटायरमेंट की खबर ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया.
वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘‘मैं अपने भविष्य के बारे में इस तरह से फैसले नहीं लेता. मुझे जो भीतर से अच्छा लगता है, मैं वही करता हूं. मैं आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मैने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद भी नहीं सोचा था कि यह वर्ल्ड कप खेलूंगा या नहीं. मैने कभी सोचा नहीं था कि टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन हालात परफेक्ट हैं. वर्ल्ड कप जीतकर विदा लेना बेहतर है.’’
कप्तान ने अपने T20I क्रिकेट सफर का जिक्र करते हुए युवा खिलाड़ियों को सलाह भी दी. रोहित ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि मैंने 2007 में शुरुआत की तब भी हमने वर्ल्ड कप जीता था और अब कप के साथ विदा ले रहा हूं. जिंदगी का चक्र पूरा हो गया. मैं बहुत खुश हूं. मैं उस समय 20 साल का था. मैं खिलाड़ियों से कहता हूं कि अपनी भूमिका निभाये। मैं उस समय पांचवें-छठे नंबर पर उतरता था."
Video: विराट कोहली-रोहित शर्मा के संन्यास पर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, कही दिल छू लेने वाली बात
रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेलकर 36.71 की औसत से 257 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.70 का रहा है, जबकि इसमें उन्होंने 24 चौके और 15 छक्के भी लगाए. रोहित अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (281) के बाद टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
(पीटीआई इनपुट)