ICC Team of The Tournament: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट अब खत्म हो गया है. इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट टीम का चयन किया है.
विराट-सूर्यकुमार नहीं, इस खिलाड़ी ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, टीम को जिताया वर्ल्ड कप
आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट की इस लिस्ट में कुल 12 खिलाड़ियों को शामिल किया है. इनमें इंग्लैंड के 4 और पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके अलावा 12वें खिलाड़ी सहित भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के 1-1 खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है.
भारत के जिन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है, उसमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है. विराट ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. आईसीसी की इस टीम का कप्तान जोस बटलर को बनाया गया है.