T20 World Cup 2022 : साल 2022 में 8 बाइलेटरल सीरीज में से सात में फतह. एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड. यह वो आंकड़े हैं जिनको गिनाकर टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पहुंची थी और इन्हीं आंकड़ों के बूते कप्तान और हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें कर डाली थीं. लेकिन, साल बदला, कप्तान और हेड कोच बदला, पर जो नहीं बदला वो रहा टीम इंडिया का आईसीसी इवेंट्स में शर्मनाक प्रदर्शन. एडिलेड में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंद डाला.
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अबतक जमकर चमक रहे भारतीय गेंदबाज सेमीफाइनल में मुंह के बल गिरे और वो 15 साल का सूखा एकबार फिर खत्म नहीं हो सका. नीदरलैंड और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों को हराकर विश्व कप जीतने का सपना देख रही रोहित की टोली की पोल नॉकआउट मुकाबले में खुल गई. आइए आपको बताते हैं किन तीन वजहों के चलते भारतीय टीम के हाथ से फिसल गया वर्ल्ड कप जीतने का एक और मौका..
टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों का जीना हराम कर रहे भारतीय गेंदबाज की धार ना जाने सेमीफाइनल मैच में कहां लुप्त हो गई. सुपर 12 राउंड में अबतक गेंद को खूब लहरा रहे भुवनेश्वर कुमार ने सेमीफाइनल में 2 ओवर फेंके और 25 रन लुटा दिए. अर्शदीप किफायती तो रहे, पर विकेट लेने की उनकी कला इंग्लैंड के खिलाफ नजर नहीं आई.
बुमराह को रिप्लेस करने वाले शमी ने तो 3 ओवर में 39 रन लुटा डाले. तेज गेंदबाजों तो विफल रहे ही, इसके साथ ही स्पिन गेंदबाजों ने भी शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अश्वि ने 2 ओवर में 27 रन दिए, तो अक्षर का भी विकेट का खाता खाली ही रहा.
केएल राहुल और रोहित शर्मा का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में फ्लॉप शो एक बार फिर जारी रहा. राहुल सेमीफाइनल में कुल 5 रन बनाकर चलते बने, तो कप्तान साहब के खाते में लड़ाई लड़ने के बाद 28 गेंदों में 27 रन ही आ सके. राहुल के बल्ले से विश्व कप में दो फिफ्टी निकली, वो भी नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ. दूसरी ओर, हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा बड़ी मुश्किल से एक दफा ही पचास का आंकड़ा पार कर सके.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की बैटिंग सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के ईद-गिर्द ही घूमती नजर आई. सेमीफाइनल में कोहली का बल्ला तो बोला, पर उनका सूर्या का साथ नहीं मिल सका. रोहित-राहुल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, तो द फिनिशर दिनेश कार्तिक का भी कमाल इस मेगा इवेंट में देखने को नहीं मिला.
टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में नंबर वन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2022 में श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन, सच्चाई तो यह है कि अगर एशिया कप की हार को गंभीरता से लिया गया होता, तो टी-20 वर्ल्ड कप का नतीजा शायद कुछ और होता.