IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो क्रिकेट के मैदान से लेकर फैंस के बीच एक अलग ही नजारा और जोश देखने को मिलता है. खेल भावना से बढ़कर देश की इज्जत से जुड़े सम्मान के कारण यह मैच किसी भी टूर्नामेंट का महामुकाबला होता है.
भारत-पाकिस्तान के बीच यूं तो कई मैच खेले गए हैं, लेकिन कुछ मुकाबले ऐसे भी है, जो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प को लेकर आज भी याद किए जाते है. आइए जानते है ऐसे उन 3 मुकाबलों के बारे में, जब मैदान बना जंग का अखाड़ा
गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी
गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर विपक्षी टीम और उनके खिलाड़ियों को जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. कुछ ऐसा ही वाकया 2007 में खेले गए भारत-पाक वनडे मैच में देखने को मिला. जब मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने गंभीर से कुछ शब्द कहे, जिसके बाद गंभीर और अफरीदी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद खिलाड़ियों और अंपायरों ने दोनों को शांत कराया.
गौतम गंभीर बनाम कामरान अकमल
भारत-पाक मैच में खिलाड़ियों के बीच हुई दूसरी लड़ाई में भी गंभीर का नाम शामिल हैं. 2010 के एशिया कप मैच में सईद अजमल की एक गेंद गंभीर के बैट को मिस करते हुए विकेट के पीछे खड़े कामरान अकमल के हाथों में गई. जिसके बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर जोश में आकर अपील करते-करते पिच तक आ गए. ऐसे में अकमल द्वारा झूठी अपील करने से गंभीर भड़क गए और ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गंभीर और कामरान में झड़प हो गई. इस दौरान ये दोनों खिलाड़ी गुस्से में काफी करीब आ गए थे. हालांकि, मैदानी अंपायर और एमएस धोनी ने इस लड़ाई को शांत कराया.
IND vs PAK: इन दो खिलाड़ियों पर लगाई लगाम, तो पाकिस्तान की जीत पक्की; पूर्व क्रिकेटर ने दिया गुरुमंत्र
हरभजन सिंह बनाम शोएब अख्तर
2010 के एशिया कप मैच में पाकिस्तान की तरफ से मिले 269 रन के लक्ष्य के जवाब में जब टीम इंडिया 219 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे हरभजन सिंह, जिन्होंने 47वें ओवर में शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का लगाया, तो अख्तर ने हरभजन को बाउंसर बॉल फेंकनी शुरू कर दी और उन्होंने भज्जी को लगातार स्लेज करने की कोशिश की.
इसके बाद आखिरी ओवर में मोहम्मद आमिर की गेंद पर हरभजन ने छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारतीय टीम की इस जीत के बाद हरभजन काफी गुस्से और जोश में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.