टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत खत्म हो चुकी है. आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार नंबर दो पर खिसक गए हैं. सूर्या की बादशाहत को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड न खत्म किया है.
हेड क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दुनिया के नए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. हेड ने चार पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर एक की कुर्सी को हासिल किया है. कंगारू ओपनर ने भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की धांसू पारी खेली थी.
सूर्यकुमार दिसंबर 2023 से टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए थे. हार्दिक पांड्या ने भी ऑलराउंडर की रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाई है.