टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के जख्मों पर नमक छिड़का है. हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के दर्द को एकबार फिर कुरेद डाला है.
हेड ने वर्ल्ड कप के आगाज से पहले माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए जब हेड से पूछा गया कि अगर फाइनल में एकबार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हो, तो कैसे रहेगा.
इसके जवाब में हेड ने कहा, "फाइनल में पहुंचना काफी अच्छा होगा. मुझे लगता है कि हमारे फाइनल में पहुंचने से हर भारतीय खुश होगा.खासतौर पर उसके बाद जो पिछले दो फाइनल में हुआ है.मुजे भरोसा है कि भारतीय टीम हम से किसी पॉइंट पर बदला जरूर लेना चाहेगी."
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था. हेड ने खिताबी मुकाबले में 137 रन की धांसू पारी खेली थी.