T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चाहते है कि सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार डेविड वार्नर टी20 विश्व कप खिताब के साथ अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहें. वार्नर मौजूदा टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के अभियान के खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
ख्वाजा ने भारत के खिलाफ सुपर आठ मैच से पहले पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक दोस्त के तौर मैं उन्हें टॉप पर पहुंचते हुए देखना पसंद करूंगा. वह वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. यह देखकर वाकई अच्छा लगा. वह अपने खेल का लुत्फ उठा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतना देखना शानदार होगा.'
ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट मैच खेलने वाले ख्वाजा इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बावजूद टीम के विश्व कप अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे 2021 के बाद दूसरी बार इस खिताब को जीतेगी.
उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने अगर भारत को हरा दिया तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. मुझे लगता है कि वे इस मैच को जीतेंगे. मेरा मानना है कि उन्हें अभी सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचने की जरूरत है. हमने पिछले कई वर्षों में यह दिखाया कि नॉकआउट मैचों में हमरा प्रदर्शन कैसा होता है.'
WI vs SA: वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, गेंद से चमके Tabraiz Shamsi
उन्होंने हालांकि यह माना की भारत जैसी टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा ही एक मुश्किल टीम रही है. उनके पास हर तरह के विकल्प है. टीम के बाद शानदार गेंदबाज और बेहतरीन स्पिनर है. उन्होंने हर विभाग में अपनी खामियों को दूर किया है. वे हालांकि दूसरी टीमों से बहुत आगे नहीं है. मुझे लगता है टी20 क्रिकेट में कोई भी किसी को भी मात दे सकती है.'