टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद आइसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया. बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ यह आखिरी मुकाबला था. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने पहला आइसीसी खिताब जीता, तो इसके बाद हेड कोच की खुशी और जीत का जोश देखने लायक रहा.
टीम इंडिया के खिलाड़ी जब जीत का जश्न मना रहे थे. इस बीच विराट कोहली राहुल द्रविड़ के पास आए और उन्हें ये ट्रॉफी थमाई. इसके बाद द्रविड़ ने इस ट्रॉफी को जिस अंदाज में सेलिब्रेट किया, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया.
Video: विराट कोहली-रोहित शर्मा के संन्यास पर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, कही दिल छू लेने वाली बात
अपने क्रिकेट करियर की पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद 'द वॉल' अपने को जज्बाती होते देखा गया. द्रविड़ को दोनों हाथों से ट्रॉफी को टाईट पकड़ते अपना चेहरा आसमान की तरफ किया और फिर दोनों आंखें बंद करके पूरे जोश के साथ इस जीत का आनंद लिया. द्रविड़ को देखकर ऐसा लग रहा था कि आज उन्होंने जिंदगी में मानों सब कुछ हासिल कर लिया हो.
बता दें कि द्रविड़ ने नवंबर 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया 2023 एशिया कप का चैंपियन रहा, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले भारत को बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में हार मिली थी. इसमें WTC 2023 के फाइनल में मिली हार, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की हार शामिल थी, लेकिन टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर द्रविड़ के बतौर हेड कोच का सफर साकार कर दिया.