टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ होनी है. अफगानी टीम का प्रदर्शन भले ही अब तक टूर्नामेंट में जोरदार रहा है, लेकिन रोहित की पलटन से पार पाना टीम के लिए कतई आसान नहीं होगा. भारत की जय-वीरू की जोड़ी अफगानिस्तान के अरमानों पर बुरी तरह से पानी फेरेगी.
जय-वीरू की जोड़ी कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं. हिटमैन और किंग कोहली का रिकॉर्ड क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अफगानिस्तान के खिलाफ बेमिसाल रहा है. रोहित ने पांच मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 196 रन ठोके हैं, तो विराट ने चार इनिंग्स में 171 के धांसू स्ट्राइक रेट से 201 रन ठोके हैं.
VIDEO- बदतमीजी पर उतारू हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ, फैन्स को मारने दौड़े, जमकर मचा बवाल
रोहित-कोहली दोनों ने ही टी-20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक भी जमाया है. अब जय-वीरू की जोड़ी अगर इन आंकड़ों के हिसाब से खेली, तो कप्तान राशिद खान के लिए इन दोनों को रोक पाना बेहद मुश्किल होगा.