पाकिस्तान को पीटने के बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. सिडनी का मैदान शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को बेहद रास आता है और पाकिस्तान की तरह ही विराट नीदरलैंड्स के गेंदबाजी अटैक की भी इस ग्राउंड पर धज्जियां उड़ा सकते हैं.
विराट ने सिडनी में अबतक कुल 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान के बल्ले से 76 की लाजवाब औसत और 146 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 236 रन निकले हैं. चार इनिंग्स में से तीन में तो कोहली ने अर्धशतक भी जमाया है. सिर्फ कोहली ही नहीं, टीम इंडिया की भी पिक्चर सिडनी में हिट रहती है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले 4 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में से 3 में जीत का स्वाद चखा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने सुपर 12 राउंड के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था.