टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही विराट कोहली ने बड़ा ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में हराने के बाद विराट ने बताया है कि यह उनका आखिरी टी-20 विश्व कप था और अब वह इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर 76 रन की शानदार पारी खेली. विराट को उनकी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा खत्म करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को अपने नाम किया.टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया है.