T20 World Cup 2024: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम के अन्य सदस्यों के पांच दिन बाद शुक्रवार को न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं, लेकिन शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ उनके प्रैक्टिस मैच खेलने पर संशय है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने उनके आगमन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘विराट कोहली टीम होटल में पहुंच गए हैं और लंबी उड़ान के बाद वह आराम करेंगे.’’
कोहली 16 घंटे की विमान यात्रा कर पहुंचे है. बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को अभ्यास मैच में उनकी भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं.
खराब दौर से गुजर रहे हार्दिक पांड्या को मिला सुरेश रैना का साथ, बोले- आप ही उनकी तारीफ करेंगे
कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15 मैचों में 741 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें अधिक मैच प्रैक्टिस की जरूरत नहीं है. उनके पास पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच से नेट सेशन में समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा.
शुक्रवार की सुबह ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में रिंकू सिंह, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने सहयोगी स्टाफ के मार्गदर्शन में पसीना बहाया. कोहली से पहले भारतीय दल दो टुकड़ियों में 25 और 28 मई को यहां पहुंचा था.