टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए आवेदन मांगे हैं. द्रविड़ को रिप्लेस करने की रेस में सबसे आगे गौतम गंभीर का नाम चल रहा है. हालांकि, विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि इस पद के असली हकदार एमएस धोनी होंगे.
इंडिया न्यूज के साथ बातचीत करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा, "मैं यह चाहता हूं कि टीम इंडिया का अगला कोच कोई भारतीय ही बने. अगर एमएस धोनी रिटायरमेंट का एलान कर देते हैं, तो वह शानदार विकल्प होंगे. धोनी ने काफी क्रिकेट खेली है और कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं."
कोहली के कोच ने आगे कहा, "धोनी को ड्रेसिंग रूम में ज्यादा सम्मान मिलेगा, क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट को लंबे समय तक खेला है. धोनी ने जब कप्तान संभाली थी, तब टीम में सचिन, सहवाग, युवराज, हरभजन जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम को काफी अच्छे से मैनेज किया था."