अमेरिका की धरती पर विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद विराट ने अमेरिका के खिलाफ भी फैन्स को बेहद निराश किया.
कोहली ने सौरभ की बाहर जाती हुई गेंद से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया और विकेट के पीछे आसान सा कैच थमा बैठे. विराट को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा.
T20 WC 2024 से इंग्लैंड को बाहर करने की फिराक में ऑस्ट्रेलिया, जोश हेजलवुड ने बताया मास्टर प्लान
टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार विराट जीरो पर आउट हुए हैं. कोहली के लिए अब तक यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं गुजरा है. आयरलैंड के खिलाफ विराट एक और पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए थे.