टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट एकबार फिर दिल तोड़ गए. कोहली को जोश हेजलवुड ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. इस टी-20 विश्व कप में यह दूसरा मौका है, जब कोहली जीरो पर आउट हुए हैं.
विराट को इस टूर्नामेंट में ओपनर का रोल बिल्कुल भी रास नहीं आया है. पांच मैचों में कोहली के बल्ले से बतौर ओपनर सिर्फ 66 रन निकले हैं. सिर्फ यही नहीं, टी-20 इंटरनेशनल में खेली आखिरी 10 पारियों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज के बल्ले से सिर्फ एक ही फिफ्टी आई है.
कोहली की गिरती फॉर्म ने अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि अगर विराट का बल्ला आने वाले बडे़ मैचों में नहीं चला तो भारतीय टीम को लेने के देने पड़ सकते हैं.