1, 4, 0 और 24. चार मैच में सिर्फ 29 रन. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की रन मशीन का हाल बेहाल है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने चार मैच खेल लिए हैं, पर विराट कोहली अब तक रंग में दिखाई नहीं दिए हैं.
किंग कोहली का फ्लॉप शो अफगानिस्तान के खिलाफ भी जारी रहा. विराट ने 24 रन तो बनाए,लेकिन इन रनों को बनाने के लिए 24 गेंदें भी खेल ली. 24 रन की पारी में कोहली के बल्ले से सिर्फ एक बाउंड्री निकली.
विराट इस पारी में भी एक-एक रन के लिए तरसते हुए दिखाई दिए और उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगा ही नहीं कि यह वो विराट हैं, जो विपक्षी टीम पर चढ़कर खेलते हैं.
चार मैचों में बतौर ओपनर विराट बुरी तरह से फेल हुए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को कोहली को वापस नंबर तीन पर उतारने के बारे में सोचना होगा,क्योंकि अगर विराट इस तरह से फ्लॉप होते रहे, तो बड़े मैचों में टीम इंडिया को लेने के देने पड़ सकते हैं.