टीम इंडिया के पास वो ट्रंप कार्ड मौजूद है, जो अकेले दम पर अंग्रेजों की सेमीफाइनल में बैंड बजा देगा. यह वो खिलाड़ी है, जिसकी गिरती फॉर्म को लेकर भारतीय खेमा टेंशन में है. सही समझे हैं आप. यह प्लेयर कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं.
कोहली को भले ही इंग्लैंड बड़ा खतरा ना मान रहा हो, पर विराट सेमीफाइनल में एकबार फिर साबित करके दिखाएंगे कि क्यों वो बड़े मैचों के प्लेयर हैं. यह बात आइए आपको अब आंकड़ों के लिहाज से भी समझाते हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम है. विराट इंग्लिश बॉलर्स के खिलाफ 20 मैचों में 639 रन ठोक चुके हैं. सिर्फ यही नहीं, जब बात नॉकआउट मैचों की आती है, तो कोहली का विराट बल्ला खूब चलता है.
कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में तीन सेमीफाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं और तीनों में ही उन्होंने अर्धशतक जमाया है. विराट ने साल 2022 में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन ठोके थे, तो 2016 में वेस्टइंडीज के गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करते हुए 89 रन की धांसू पारी खेली थी. वहीं,साल 2014 में विराट के बल्ले से 72 रन की नाबाद पारी निकली थी. अब कोहली अगर इन आंकड़ों के हिसाब से गुयाना में भी खेले, तो इस बार टीम इंडिया का फाइनल का टिकट पक्का समझिए.