न्यूयॉर्क के मैदान पर विराट कोहली पाकिस्तान के लिए काल बनेंगे. बाबर आजम के गेंदबाजों संग किंग कोहली जमकर खिलवाड़ करेंगे. विराट का बल्ला बोलेगा और मचेगा टीम इंडिया की जीत का हल्ला. यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े चीख-चीखकर इस बात की गवाही दे रहे हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में विराट पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला थामकर 10 मैचों में मैदान पर उतरे हैं. इस दौरान कोहली ने 123 के स्ट्राइक रेट और 81 की दमदार औसत से 488 रन ठोके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विराट 5 बार पचास का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
IND vs PAK: टीम इंडिया की अटकी सांसें, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा
टी-20 वर्ल्ड कप में भी कोहली को पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक खूब रास आता है. कोहली ने विश्व कप में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 308 रन ठोके हैं. विराट फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ चार फिफ्टी भी जमा चुके हैं. अब अगर आंकड़ों के हिसाब से 9 जून को कोहली का बल्ला बोला, तो पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ना तय मानिए.