टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ नया इतिहास रचने मैदान पर उतरेंगे. इस मेगा इवेंट के दो मैचों में दो अर्धशतक जमा चुके विराट के पास टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका होगा.
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन जड़ने का रिकॉर्ड अबतक श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने 31 मैचों में 1016 रन कूटे हैं. कोहली अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह जयवर्धने से आगे निकल जाएंगे. भारत के पूर्व कप्तान के बल्ले से टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक 23 मैचों में 989 रन निकले हैं.
कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ खेली 62 रनों की दमदार पारी के साथ ही क्रिस गेल को सर्वाधिक रन के मामले में पीछे छोड़ा था और दूसरे नंबर की पोजीशन पर कब्जा जमाया था. विराट टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक खेले 2 मैचों में 148 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 144 रन कूटे हैं. टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी इस समय कोहली के ही नाम है.